एंजेला मार्केल आठवीं बार कंजर्वेटिव क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष निर्वाचित-(11-DEC-2014) C.A

| Thursday, December 11, 2014

जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल को आठवीं बार कंजर्वेटिव क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. उनके निर्वाचन की घोषणा 9 दिसंबर 2014 को की गई. एंजेला मार्केल को प्रतिनिधियों के 96.7 फीसदी मत मिले. वह वर्ष 2000 से क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) की नेता और वर्ष 2005 से जर्मनी की चांसलर हैं. वह यह पद धारण करने वाली पहली महिला हैं.
भूतपूर्व अनुसंधान वैज्ञानिक मार्केल ने 1989 की क्रांति के बाद राजनीति में प्रवेश किया. वर्ष 1991 में उन्हें चांसलर हेलमट कोल के अंतर्गत महिलाओं और युवाओँ की संघीय मंत्री नियुक्त किया गया. वर्ष 1994 में वह पर्यावरण, प्रकृति संरक्षण और परमाणु सुरक्षा की संघीय मंत्री बनीं. इस पद पर वह वर्ष 1998 तक रहीं.
 
वर्ष 2007 में मार्केल यूरोपीय काउंसिल की अध्यक्ष थीं और उन्होंने जी-8 की अध्यक्षता की थी, ऐसा करने वाली वह विश्व की दूसरी महिला (मार्गरेट थैचर के बाद) थीं. उन्होंने लिस्बन संधि वार्ता और बर्लिन घोषणा में केंद्रीय भूमिका निभाई.

0 comments:

Post a Comment