ऑनलाइन विक्रेता कंपनी स्नैपडील डॉट कॉम ने किसानों हेतु 'द एग्री स्टोर' शुरू करने की घोषणा की-(24-DEC-2014) C.A

| Wednesday, December 24, 2014

ऑनलाइन विक्रेता (ई-रिटेलिंग) कंपनी स्नैपडील डॉट कॉम ने 23 दिसंबर 2014 को किसान दिवस के अवसर पर 'द एग्री स्टोर' शुरू करने की घोषणा की. इस ऑनलाइन स्टोर से किसानों को बीज, खाद सिंचाई उपकरण के साथ - साथ अन्य कृषि का सामान उपलब्ध होगा.
स्नैपडील डॉट कॉम के अनुसार, इस स्टोर का हिन्दी ऑनलाइन संस्करण जल्द ही शुरू किया जाएगा. इससे किसानों को चुनाव करने में आसानी होगी. 
विदित हो कि वर्तमान में देश की करीब 70 प्रतिशत जनता कृषि क्षेत्र से जुड़ी है.

0 comments:

Post a Comment