श्याम श्रीनिवासन आईबीए के चेयरमैन नियुक्त-(25-DEC-2014) C.A

| Thursday, December 25, 2014

फेडरल बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्याम श्रीनिवासन को 19 दिसंबर 2014 को निजी क्षेत्र के बैंक सदस्यों (वर्ष 2014-15) के लिए पुर्नगठित 'भारतीय बैंक संगठन' (आईबीए) का चेयरमैन नियुक्त किया गया. समिति में 13 निजी बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शामिल हैं. समिति का मुख्य कार्य आईबीए के सदस्य 13 निजी क्षेत्र के बैंकों की विशेष जरूरतों की देखभाल करना है. इस समिति का कार्यकाल एक वर्ष का होगा.
श्याम श्रीनिवासन से संबंधित मुख्य तथ्य 
श्याम श्रीनिवासन भारतीय प्रबंध संस्थान कोलकाता और क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कालेज त्रिरुचिरापल्ली के पूर्व छात्र हैं. वे वैश्विक एग्जीक्यूटिव फोरम (शीर्ष 100 एग्जीक्यूटिव) के स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक में वर्ष 2004 से वर्ष 2010 तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सितंबर 2010 में, श्याम श्रीनिवासन ने फेडरल बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार संभाला, यह बैंक भारत के निजी क्षेत्र की बड़ी व्यावसायिक बैंक है. वह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गठित आर्थिक क्षेत्र के न्यायिक सुधारों की समिति के भी सदस्य हैं.

0 comments:

Post a Comment