भारतीय संविधान का पहला अरबी अनुवाद काहिरा में जारी किया गया-(12-DEC-2014) C.A

| Friday, December 12, 2014

भारतीय संविधान का पहला अरबी अनुवाद काहिरा में 9 दिसंबर 2014 को जारी किया गया. अरब लीग के महासचिव नाबिल अल अरबी ने विदेश मंत्रालय के सचिव अनिल वाधवा के साथ मिलकर भारतीय संविधान का अरबी अनुवाद जारी किया.
यह आयोजन भारतीय दूतावास और लीग ऑफ अरब स्टेट्स की सहायता से लीग के सचिवालय में किया गया. यह अनुवाद अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन सहायता संस्थान (आईडीईए) International Institute for Democracy and Electoral Assistance (IDEA) द्वारा किया गया.
अनुवादित संविधान समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं को पूरा करता है और वृहद स्तर पर भाषाई, धार्मिक और जातीय विविधताओं को चित्रित करता है.

0 comments:

Post a Comment