इसरो ने पांच उपग्रहों से युक्त पीएसएलवी सी23 का श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया-(01-JULY-2014) C.A

| Tuesday, July 1, 2014
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पांच उपग्रहों से युक्त पीएसएलवी सी23 का 30 जून 2014 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन केंद्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. पीएसएलवी सी23 में लगे पाँच उपग्रह चार अलग-अलग देशों फ्रांस, जर्मनी, कनाडा और सिंगापुर के नाम पर हैं.
ये सभी पांच उपग्रह एंट्रिक्स (इसरो की वाणिज्यिक शाखा) द्वारा उपग्रहों से संबंधित विदेशी सस्थाओं के साथ किये गये करार के तहत प्रक्षेपित किये गये.
प्रक्षेपण प्रक्रिया में एक-एक करके ये उपग्रह अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रवेश करेंगे. ये उपग्रह हैं:-
•    फ्रांस का, फ्रेंच अर्थ ऑब्सर्वेशन सेटेलाइट स्पॉट-7’, जिसका वजन 714 किग्रा है और यह भारतीय रिमोट सेंसिंग सिस्टम (आईआरएसएस) के समान है.
•    जर्मनी का 14 किग्रा वजनी सेटेलाइट (एआईएसएटी).
•    कनाडा का NLS7.1 (CAN-X4) और NLS7.2 (CAN-X5), इसमें प्रत्येक 15 किग्रा वजनी है.
•    इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस स्टडीज, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो का 7 किग्रा वजनी उपग्रह.
•    सिंगापुर का सेटेलाइट वेलॉक्स-1, सिंगापुर की नैनयांग यूनिवर्सिटी द्वारा बनाया गया है, इसमें एमईएमएसआधारित तकनीक और कंट्रोल सिस्टम है और इंटर सेटेलाइट ऑरएफ लिंक है. 

इसरो अब तक अपने उपग्रह प्रक्षेपण यान, पीएसएलवी से बाहरी देशों के कुल 35 उपग्रहों को प्रक्षेपित कर चुका है.


0 comments:

Post a Comment