विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचें-(22-JULY-2014) C.A

| Tuesday, July 22, 2014
विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर 21 जुलाई 2014 को नई दिल्ली (भारत) पहुंचें. इस यात्रा के दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेंगें. इस दौरान दोनों नेताओं को विकास और विकास संबंधी नीतियों पर भी चर्चा करनी है. इसके अलावा उनका कार्यक्रम केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से भी मिलने का है.

विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने इससे पहले ही स्पष्ट रूप से कहा है कि वो भारत को वित्तीय सहायता देने के इच्छुक है. लेकिन उससे पहले भारत को अपने विकास के ढांचे की रूपरेखा उसे बताना होगा. अपनी तीन दिवसीय यात्रा में जिम योंग विश्व बैंक के सहयोग से चल रही परियोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगें.

वह ग्रामीण और शहरी परिवर्तन की चुनौतियों के बारे में भी पता लगाने के लिए तमिलनाडु में विश्व बैंक की सहायता से चलाई जा रही परियोजना स्थलों का भी दौरा करेंगे.


0 comments:

Post a Comment