कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को देश भर में मनाया गया-(29-JULY-2014) C.A

| Tuesday, July 29, 2014
कारगिल विजय दिवस की 15वीं सालगिरह 26 जुलाई 2014 को भारत में मनायी गयी. यह दिवस कारगिल के युद्ध नायकों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है. यह दिवस जम्मू और कश्मीर के द्रास क्षेत्र में और नई दिल्ली में अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट पर एकसाथ मनाया गया.
रक्षा मंत्री अरुण जेटली, सेना प्रमुख बिक्रम सिंह, नौसेना प्रमुख रॉबिन धवन और वायु सेना प्रमुख अरूप राहा ने नई दिल्ली में अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने जल्द ही राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और युद्ध संग्रहालय के निर्माण को अंतिम रूप देने की घोषणा की जिसके लिए केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट 2014-15 में 100 करोड़ रुपए निर्धारित किये गये.
युद्ध स्मारक और संग्रहालय का निर्माण नई दिल्ली में इंडिया गेट परिसर के प्रिंसिज पार्क में किया जाएगा.

कारगिल युद्ध वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ा गया था. यह युद्ध पाकिस्तानी घुसपैठियों के भारतीय क्षेत्र की सीमा के अंदर घुसपैठ की रिपोर्ट के साथ शुरू हुआ. मई से जुलाई 1999 तक 73 दिन के संघर्ष के दौरान लड़े गये युद्ध में भारतीय सेना ने घुसपैठियों के खिलाफ जीत हासिल की और कारगिल और द्रास सेक्टर में फिर से कब्जा कर लिया गया.
कारगिल युद्ध के महत्वपूर्ण तथ्य 
3 मई 1999: स्थानीय चरवाहों द्वारा कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठ की रिपोर्ट. 
25 मई 1999: भारतीय वायु सेना नियंत्रण रेखा पार नहीं करने के निर्देश के साथ ऑपरेशन सफेद सागर शुरु.
26 मई 1999: लगभग 200000 सैनिकों के साथ ऑपरेशन विजय शुरू.
30 मई 1999: कराची बंदरगाह के करीब गश्त पर पनडुब्बियों को भेजने के लिए भारतीय नौसेना का ऑपरेशन तलवार शुरु.
4 जुलाई, 1999: भारतीय बलों ने 4590 प्वाइंट (श्रीनगर लेह राजमार्ग के सबसे नजदीक बिंदु) और प्वाइंट 5353 (द्रास सेक्टर में सबसे ऊंची चोटी) के साथ टाइगर हिल पर कब्जा किया. 
14 जुलाई 1999: प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ऑपरेशन विजय के सफलता की घोषणा की. 
26 जुलाई 1999: भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों से बेदखली की घोषणा की. पूरे कारगिल युद्ध में 520 से अधिक सैनिक शहीद हुए.

कारगिल युद्ध में अन्य पदकों के साथ चार परमवीर चक्र (PVCs), नौ महावीर चक्र (MVCs) और 53 वीर
चार परमवीर चक्र प्रदान किये गए.

कैप्टन विक्रम बत्रा, 13 जे ए राइफल्स, मरणोपरांत 
लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडेय, 1/11 गोरखा राइफल्स, मरणोपरांत 
रायफलमैन संजय कुमार, 13 जे ए राइफल्स 
ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव, 18 ग्रेनेडियर्स


0 comments:

Post a Comment