एडीबी ने एशियन डेवलपमेंट आउटलुक 2014 सप्लीमेंट ऱिपोर्ट जारी किया-(24-JULY-2014) C.A

| Thursday, July 24, 2014
एशियाई विकास बैंक ने एशियन डेवलपमेंट आउटलुक (एडीओ) 2014 सप्लीमेंट रिपोर्ट 18 जुलाई 2014 को जारी की. इस रिपोर्ट में, एडीबी ने पहली तिमाही में संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) के अपेक्षाकृत कम विकास के बावजूद विकासशील एशिया के लिए स्थिर आउटलुक का अनुमान जताया है.
रिपोर्ट में एडीबी के अप्रैल 2014 के 2014 में 6.2% की वृद्धि और 45 विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में 2015 में 6.4% की विकास दर का अनुमान जाहिर किया गया है.
एशियन डेवलपमेंट आउटलुक (एडीओ) 2014 सप्लीमेंट रिपोर्ट की मुख्य बातें
•    अप्रैल 2014 के एडीओ में 1.9% की वृद्धि के अनुमान की तुलना में प्रमुख औद्योगिक अर्थव्यवस्थाओं में 1.5% के विस्तार का अनुमान है.
•    स्थिर उपभोक्ता मांग, सरकार के निवेश को स्थिर करने के उपायों और 2014 के दूसरी तिमाही में बाहरी मांग में होने वाली तेजी के कारण चीन के लोग एडीओ 2014 के इस वर्ष 7.5% और 2015 में 7.4% के विकास दर को हासिल करने की राह पर हैं.
•    भारतीय अर्थव्यवस्था का इस वर्ष 5.5 फीसदी और 2015 में 6.3 फीसदी की दर से विकास करने का अनुमान है. यह अनुमान नई सरकार के बनने औऱ भारतीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जिवित करने के लिए नई सरकार की दसप्वाइंट वाली योजना जिसमें बुनियादी ढांचा और निवेश सुधारों, अंतर मंत्रालयी मुद्दों का तेजी से निपटान, प्रभावी नीति निष्पादन और नीति स्थिरता को प्राथमिकता देने के आधार पर किया गया है.
•    एडीओ 2014 के 3.4 फीसदी के विकास दर के अनुमान की जगह जून 2014 को खत्म हुए वित्त वर्ष में पाकिस्तान के विकास की दर 4.1% रहने का अनुमान जाहिर किया गया है. नेपाल का विकास आने वाले वित्त वर्ष में मजबूत दिख रही है.
•    दक्षिण एशिया के समग्र 2014 का पूर्वानिमान 0.1 फीसदी के बढोतरी के साथ 5.4 फीसदी रहन का अनुमान है. 2015  के लिए भारत का आउटलुक में सुधार हुआ और यह 5.8 फीसदी से 6.1 फीसदी हो गया है.
•    इंडोनेशिया, थाइलैंड और वियतनाम में विकास दर लड़खड़ाने की वजह से दक्षिणपूर्व एशिया के आउटलुक में कमी आई  है. इंडोनेशिया में इस वर्ष की पहली तिमाही में विकास दर कम होकर 5.2% रह गई जबकि थाइलैंड की अर्थव्यवस्था में इस वर्ष के 2014 के पहले तिमाही में 0.6 % की कमी आई है.
•    रूसी संघ की बिगड़ती आउटलुक  से प्रभावित कई अर्थव्यवस्थाओं के बीच मध्य एशिया में विकास धीरेधीरे सामान्य हो रही है. इस इलाके के लिए अनुमानित विकास दर 2014 के लिए 6.1% और 2015 के लिए 6.1% है, जबकि एडीओ 2014 में दोनों ही वर्षों के लिए 6.5% के विकास का अनुमान था.
•    सोलोमन द्वीप में विनाशकारी उष्णकटिबंधीय तूफान और पलाउ और तिमोरलेस् के लिए उम्मीद से भी कमजोर संकेत ने प्रशांत क्षेत्र में विकास दर को पिछे धकेल दिया. प्रशांत क्षेत्र का कुल सकल घरेलू उत्पाद 2014 में 5.2 फीसदी रहने का अनुमान है जो एडीओ 2014 के पूर्वानुमान से 0.2% कम है.


0 comments:

Post a Comment