विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नेपाल का दौरा किया-(29-JULY-2014) C.A

| Tuesday, July 29, 2014
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 25 जुलाई 2014 से 27 जुलाई 2014 तक नेपाल की यात्रा की. भारत सरकार की ओर से अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंधो को प्राथमिकता देने के क्रम में विदेश मंत्री ने नेपाल की यह यात्रा की. इस दौरान उन्होंने भारत-नेपाल संयुक्त अधिवेशन की नेपाल के विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडे के साथ सह-अध्यक्षता भी की. यह संयुक्त अधिवेशन 23 वर्षों के अन्तराल के बाद हुई.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नेपाल दौरा से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
भारत और नेपाल वर्ष 1950 की शांति और मैत्री संधि को नए सिरे से समायोजित करने के लिए सहमत हुए.
दोनों देशों बिजली के व्यापार से सम्बंधित क्रियाकलापों पर सहमत हुए.
अपने नेपाल दौरे के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नेपाल के राष्ट्रपति रामबरन यादव, प्रधानमंत्री सुशील कोइराला एवं नेपाल के विपक्ष के नेता प्रचंड से मुलाकात किया.
विदित हो कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नेपाल दौरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 अगस्त 2014 के प्रस्तावित दो दिवसीय नेपाल दौरे का पूर्वर्ती तैयारी के क्रम का हिस्सा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित दो दिवसीय नेपाल दौरा पिछले 17 वर्षों के बाद नेपाल में भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा होगा. इसके पूर्व वर्ष 1997 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री आई. के. गुजराल नेपाल गए थे.