टाइफून रामासुन से फिलीपींस का बड़ा हिस्सा प्रभावित-(20-JULY-2014) C.A

| Sunday, July 20, 2014
टाइफून रामासुन ने 15 जुलाई 2014 को फिलीपींस के एक बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया. यह फिलीपींस के मौसम का पहला बड़ा टाइफून है.
टाइफून से पूरा देश प्रभावित हुआ है. यह राजधानी मनीला से होकर भी गुजरा जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए.
मूसलाधार बारिश में 250 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं ने पेड़ों को उखाड़ दिया, मकानों की छतों को उड़ा दिया और बिजली के खंभो को उखाड़ दिया. हजारों लोगों को टाइफून रामासुन से बचाव के लिए राहत शिविरों में आश्रय दिया गया. टाइफून रामासुन की तेज आंधी ने देश के बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया.
स्थानीय तौर पर टाइफून रामासुन ग्लेंडा के रूप में जाना जाता है. यह कैटगिरी 3 का टाइफून था.


0 comments:

Post a Comment