सर्वोच्च न्यायलय के अलग परिसर को मंजूरी-(18-JULY-2014) C.A

| Friday, July 18, 2014
दिल्ली नगर कला आयोग (Delhi Urban Arts Commission) ने 16 जुलाई 2014 को सर्वोच्च न्यायलय के अलग एक नए परिसर निर्माण को मंजूरी प्रदान की. यह परिसर दिल्ली के प्रगति मैदान के एक हिस्से में तैयार होगा. इस परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग एवं वकीलों के चेंबर बनाये जाने की योजना है.
दिल्ली नगर कला आयोग से संबंधित मुख्य तथ्य 
दिल्ली नगर कला आयोग (Delhi Urban Arts Commission) की स्थापना वर्ष 1973 में संसद द्वारा पारित एक अधिनियम द्वारा हुई. इस आयोग का गठन 'भारत सरकारको दिल्ली में शहरी और पर्यावरणीय सौंदर्यबोधक गुणवत्ता के परिरक्षण, विकास और रख-रखाव हेतु सलाह देने एवं विकास प्रस्ताव के बारे में परामर्श और मार्गदर्शन देने` के लिये की गई, जो आस-पास की रूपरेखा या सौंदर्यबोधक विशेषता या निकाय के दायरे में प्रदत्त किसी सार्वजनिक सुविधा पर असर डालती हो या जिसके असर डालने की संभावना हो.


0 comments:

Post a Comment