संयुक्त राष्ट्र के मानव विकास सूचकांक में भारत को 135वां स्थान-(26-JULY-2014) C.A

| Saturday, July 26, 2014
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा 24 जुलाई 2014 को जारी वर्ष 2013 के मानव विकास सूचकांक’ (एचडीआइ) में भारत को 135वां स्थान मिला. वर्ष 2013 के लिए भारत का एचडीआइ सूचकांक मूल्य 0.586 आंका गया, जो मध्यम मानव विकास श्रेणी में आता है. यूएनडीपी द्वारा कुल 187 देशों के बीच यह सर्वे किया गया. इस सूची में प्रथम तीन में क्रमशः नार्वे (0.944), आस्ट्रेलिया (0.933) एवं स्विट्जरलैंड (0.917) शामिल है.
भारत का एचआइडी सूचकांक मूल्य वर्ष 1980 से वर्ष 2013 के बीच 0.369 से बढ़कर 0.586 हुआ. यूएनडीपी रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) में भारत को सबसे निचले पायदान पर रखा गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि, ‘ब्रिक्स देशों में एचडीआइ की सभी श्रेणियों में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन रहा. ब्रिक्स देशों में रूस, ब्राजील और चीन उच्च एचडीआइ श्रेणी रखे गए. इसमें रूस 57वें, ब्राजील 79वें और चीन 91वें स्थान पर है, जबकि मध्यम श्रेणी में भारत 135वें एवं दक्षिण अफ्रीका 118वें स्थान पर है. इस सूची में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश को क्रमश: 142वें और 146वें स्थान पर रखा गया.

विदित हो कि एचडीआइरिपोर्ट मानव जीवन के तीन बुनियादी आयामों में दीर्घकालीन विकास को दर्शाता है, जिसमें स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन’, ‘शिक्षा सुविधाऔर आदर्श जीवन स्तरशामिल है.



0 comments:

Post a Comment