फीफा विश्व कप -2014: सूचना संग्रह-(31-JULY-2014) C.A

| Thursday, July 31, 2014
जर्मनी ने अर्जेंटीना को 1-0 से पराजित कर वर्ष 2014 का फीफा विश्व कप (फ़ुटबाल विश्व कप 2014) जीता. यह फीफा (अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ) विश्व कप का 20वां संस्करण रहा. इस जीत के साथ जर्मनी ने फीफा (International Federation of Association Football) विश्व कप के इतिहास में चौथी बार यह कप जीता. जर्मनी ने इससे पहले वर्ष 1954, 1974 और 1990 फीफा विश्व कप जीता था.

फीफा विश्व कप-2014 का फ़ाइनल मैच रियो डी जेनेरियो (ब्राजील) के माराकाना स्टेडियम में 13 जुलाई 2014 को खेला गया. फाइनल मैच में एकमात्र गोल अतिरिक्त समय के दौरान जर्मनी के खिलाड़ी मारियो गोत्जे ने किया.

फीफा विश्व कप-2014 में जर्मनी फ़ुटबाल टीम के कप्तान फिलिप्प लाम  (Philipp Lahm) और अर्जेंटीना फ़ुटबाल टीम के कप्तान लिओनेल मेस्सी (Lionel Messi) रहे.

इस विश्व कप में विजेता टीम को 213 करोड़ रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया.

प्रथम सेमीफाइनल में जर्मनी ने फिलिप्प लाम के नेतृत्व में ब्राजील को 7-1 से पराजित किया जो ब्राजील का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा. दूसरे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में नीदरलैंड्स को 4-2 से हराया.

एक शारीरिक तौर पर अक्षम व्यक्ति द्वारा पहली किक लगवाकर कायकम का शुभारंभ किया गया.

शीर्ष चार टीमें

देश का नाम (टीम)     
स्थान
जर्मनी
प्रथम (विजेता)
अर्जेंटीना
द्वितीय (उपविजेता)
नीदरलैंड्स
तीसरा
ब्राजील                 
चौथा










फीफा विश्व कप-2014 के समापन पर निम्नलिखित पुरस्कार प्रदान किए गए:
गोल्डन बॉल - लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना
गोल्डन बूट - जेम्स रोड्रिगेज, कोलम्बिया  
गोल्डन गल्व- मैनुअल नूयर, जर्मनी  
बेस्ट यंग प्लेयर - पॉल पोगबा, फ्रांस  
फीफा फेयर प्ले ट्रॉफी कोलम्बिया

फीफा विश्व कप- 2014 में बने विश्व रिकार्ड 
फीफा विश्व कप-2014 के साथ ही जर्मनी की फ़ुटबाल टीम उत्तर या दक्षिण अमेरिका में आयोजित विश्व कप को जीतने वाली पहली यूरोपीय टीम बन गईं.
जर्मनी के खिलाड़ी मिरोस्लाव क्लोसे ने फीफा विश्व कप के इतिहास में 16 गोल करके सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए.
मिरोस्लाव क्लोसे ने ब्राजील के रोनाल्डो के रिकार्ड को तोड़ा. रोनाल्डो ने एक फीफा विश्व कप में कुल 15 गोल ही किए थे.
मिरोस्लाव क्लोसे चार विश्व कप सेमीफाइनल खेलने वाले भी इकलौते खिलाड़ी बन गए.

फीफा विश्व कप- 2014 : एक नजर में  
फीफा विश्व कप- 2014  का आयोजन 12 जून 2014 से 13 जुलाई 2014 के मध्य किया गया
फीफा वर्ल्ड कप 2014 साओ पोलो, ब्राजील में 12 जून 2014 को प्रारंभ हुआ.
इसमें (फीफा विश्व कप- 2014) कुल 32 देशों की टीमों के कुल 736 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
फीफा विश्व कप-2014 में कुल 64 मैच खेले गए.
यह प्रतियोगिता देश भर में 12 स्थानों पर आयोजित की गई.
फीफा में पहली बार ब्राजुका गेंद का उपयोग किया गया.
ऑधिकारिक गेंद ब्राजुका (एडीडॉस द्वारा निर्मित)
ऑधिकारिक शुभंकर मुस्कुराता आरमेडिलो
ऑधिकारिक गाना वीऑर वन
कुल विजेता राशि 576 मिलियन डॉलर
ब्राजील ने सर्वाधिक 5 बार (वर्ष 1950, 1958, 1962, 1970, 1994, 1998, 2002) फीफा विश्व कप जीता है.
ब्राजील ने दूसरी बार फीफा विश्व कप की मेजबानी की. इससे पहले उसने वर्ष 1950 में पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी.
ब्राजील फुटबॉल के मक्का के रूप में जाना जाता है.
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने वर्ष 2007 में ब्राजील को फीफा विश्व कप-2014 की मेजबानी सौंपी थी.
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने अर्जेंटीना में वर्ष 1978 के बाद से पहली बार दक्षिण अमेरिका में टूर्नामेंट का आयोजन किये जाने की घोषणा की थी.
वर्ष 2010 का फीफा विश्व कप स्पेन ने नीदरलैंड को हराकर जीता था.
मेजबान टीम को क्वालीफाइंग मैच नहीं खेलना होता है.
बोस्निया हार्जगोविना को पहली बार फीफा विश्व कप-2014 में शामिल किया गया.
वर्ष 2010 का फीफा विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था जबकि वर्ष 2018 का फीफा विश्व कप का आयोजन रूस में और वर्ष 2022 का क़तर में होना है.
फीफा विश्व कप -2014 संपन्न होने के बाद जारी टीम रैंकिंग में भारत 151वें स्थान पर रहा जबकि जर्मनी, अर्जेंटीना और नीदरलैंड को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
फीफा विश्व कप-2014 के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने स्मारक डाक टिकट जारी किया.
पहली बार फीफा विश्व कप -2014 संस्करण के टूर्नामेंट में मैच अधिकारियों द्वारा गोल लाइन प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया.
फीफा ने नाइजीरिया की फुटबाल टीम को सभी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं से निलंबित कर दिया.
पहला फीफा विश्व कप वर्ष 1930 में उरुग्वे में आयोजित किया गया था.
पहला फीफा विश्व कप उरुगुवे ने अर्जेंटीना को वर्ष 1930 में पराजित कर जीता था.
फीफा विश्व कपजिसे विश्व कप भी कहा जाता है, का आयोजन प्रति चार वर्ष बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ द्वारा किया जाता है.
वर्ष 1970 के बाद एक नई ट्रॉफी डिजाइन की गई. जिसे फीफा वर्ल्ड कप ट्राडफी कहा गया.
ट्रॉफी (ट्राडफी) को इटैलियन डिजाइनर सिल्वियो गजानीगंजा ने डिजाइन किया था. जो 36 इंच उंची और 18 कैरेट सोने की बनी है और 6.175 किग्रा वजनी है.
लगातार दो वर्षों में दक्षिण अमेरिकी देश द्वारा फीफा आयोजन का यह पहला अवसर है.
क्लिंट डिम्पसी (अमेरिका) ने घाना के विरुद्ध इस विश्व का अब तक का सबसे तेज गोल (30 सेंकेंड) में किया.
विश्व कप इतिहास का सबसे तेज गोल 2002 विश्व कप में तुर्की के हसन सुकुर ने साउथ कोरिया के विरुद्ध 11वें सेकेंड में किया था.
द्वितीय विश्व युद्द के कारण 1942 और 1946 में इसका आयोजन नही किया गया था.
ब्राजील ने सर्वाधिक पाँच बार विशव कप का खिताब जीता है, इसे ब्राजील में पेंटा कहते हैं.
ब्राजील 1930 के बाद से प्रत्येक विश्व कप में भाग लेने वाली इकलौती टीम है.

फीफा विश्व कप-2014 में पहली बार 
जर्मन कंपनी गोल कंट्रोल ने ऑधिकारिक तौर पर फीफा 2014 के लिए गोल लाइन तकनीक उपलब्ध करवाई है.
फ्रांस और होंडारुस के बीच खेला गया पहला मैच इस तकनीक का पहला गवाह बना.
फीफा 2014 में पहली बार कूलिंग ब्रेक का इस्तेमाल किया गया. यह दोनो हॉफ के 30 मिनट मे किया गया.
फीफा 2014 में पहली बार वायोलॉजिक पासपोर्ट का इस्तेमाल किया गया.
बोस्निया और हर्जेगोविना टीम को पहली बार शामिल किया गया.

फीफा (International Federation of Association Football)
अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबाल महासंघ  (International Federation of Association Football, फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन), जिसे आमतौर पर फीफा के नाम से जाना जाता है, फुटबॉल का एक अंतरराष्ट्रीय निकाय है. इसकी स्थापना 21 मई 1904 को की गई थी.  इसका मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में स्थित है.  इसके अध्यक्ष सेप ब्लैटर हैं, जिनका चुनाव वर्ष 1998 में किया गया था.

फीफा फुटबॉल के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के संगठन और आयोजन, जिनमें सबसे उल्लेखनीय फीफा विश्व कप है के लिए जिम्मेदार है, और इसका आयोजन 1930 से कर रहा है.


0 comments:

Post a Comment