फेफड़े के कैंसर रोकने में सहायक जीन की खोज की घोषणा-(20-JULY-2014) C.A

| Sunday, July 20, 2014
अमेरिका के विज्ञान शोधकर्ताओ के एक समूह ने फेफड़े के कैंसर रोकने वाले जीन की खोज की घोषणा की. यह घोषणा 18 जुलाई 2014 को कैलिफोर्निया में की गई. कैलिफोर्निया स्थित साल्क इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजी स्टडीजने इस जीन को खोजा. इसका नाम डीआईएक्सडीसी-1’(DIXDC-1) रखा गया.
अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा खोजा गया जीन डीआईएक्सडीसी-1’, फेफड़े के कैंसर को शरीर के अन्य भागों में फैलने से रोकने हेतु जिम्मेदार है. वैज्ञानिकों के अनुसार, ‘डीआईएक्सडीसी-1’  जीन एक अन्य कैंसर संकेतक जीन एलकेबी-1’ से संकेत प्राप्त करता है और कैंसर में वृद्धि को रोकता है. इस खोज से भविष्य में कैंसर के उपचार में मदद मिल सकती है. यह शोध, शोध पत्रिका मॉलिक्यूलरमें प्रकाशित किया गया.



0 comments:

Post a Comment