20वां राष्ट्रमंडल खेल 2014: भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) में भारत को दो स्वर्ण पदक-(26-JULY-2014) C.A

| Saturday, July 26, 2014
ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में आयोजित हो रहे 20वें राष्ट्रमंडल खेल के पहले दिन (24 जुलाई 2014) भारत ने भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) में दो स्वर्ण पदक जीता. भारोत्तोलन के महिला वर्ग में भारत की संजीता खुमुकचमने 48 किग्रा वर्ग में जीत के साथ भारत को ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल में पहला स्वर्ण पदक दिलाया. वहीं पुरुष वर्ग में भारत के सुखेन डेने 56 किग्रा वर्ग में कुल 248 किग्रा (109 और 139) वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया.
विदित हो कि 20वें राष्ट्रमंडल खेल के पहले ही दिन (24 जुलाई 2014) 2 स्वर्ण पदक सहित कुल 7 पदक भारत की झोली में आए. संजीता खुमुकचम और सुखेन डे के स्वर्ण पदक सहित भारोत्तोलन टीम ने कुल चार पदक जीते, जबकि जूडो खिलाड़ियों‍ ने तीन पदक हासिल किए. पुरुषों के जूडो प्रतियोगिता में नवजोत चाना और महिला जूडो में सुशीला लिकमाबम ने रजत पदक जीते, जबकि कल्पना थोडम कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहीं. भारत फिलहाल दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक के साथ चौथे स्थान पर है. इंग्लैड 6 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य पदक के साथ शीर्ष स्थान पर है.


0 comments:

Post a Comment