गूगल ने एंड्रॉयड और पीसी पर गूगल मैप्स का हिंदी संस्करण लांच किया-(25-JULY-2014) C.A

| Friday, July 25, 2014
इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल ने 22 जुलाई 2014 को गूगल मैप्स के अपने हिंदी संस्करण लांच किया. हिंदी भाषा सेवा एंड्रॉयड और डेस्कटॉप प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगी.
एंड्रॉयड संस्करण 4.3 (जेली बीन) और नये संस्करण वाले एंड्रॉयड उपयोगकर्ता गूगल मैप्स का उपयोग कर सकते हैं. डेस्कटॉप पर हिंदी में गूगल मैप्स का उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ता को मानचित्र के ठीक नीचे स्थित सेटिंग्स व्हील पर जाकर हिंदी का चयन करना पड़ेगा. एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर, उपयोगकर्ता हिंदी में नक्शे का उपयोग करने के लिए भाषा विकल्प के रूप में हिंदी को चुन सकते हैं.
इस एप्लीकेशन के द्वारा उपयोगकर्ता नए गूगल मैप्स पर सार्वजनिक पार्क और स्कूलों जैसे शहरों, बस्तियों, महत्वपूर्ण सड़कों, साथ ही लोकप्रिय स्थानों के हिंदी नाम देखने के लिए सक्षम हो जाएगा.


0 comments:

Post a Comment