20वां राष्ट्रमंडल खेल 2014: भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) में भारत के सतीश शिवालिंगम को स्वर्ण पदक-(29-JULY-2014) C.A

| Tuesday, July 29, 2014
ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में आयोजित 20वें राष्ट्रमंडल खेल 2014 में भारत के सतीश शिवालिंगम ने 27 जुलाई 2014 को भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 77 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही साथ भारत के ही के रवि कुमारने इस प्रतिस्पर्धा का रजत पदकहासिल किया.
सतीश ने खिताबी स्पर्धा कुल 328 किग्रा भार उठाया. उन्होंने स्नैच में सर्वाधिक 149 किग्रा भार उठाया. इसके बाद उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 179 किग्रा भार उठाकर अपना स्वर्ण पदक पक्का किया. वहीं के रवि कुमार कुल 317 किग्रा भार उठाकर दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने स्नैच में 142 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 175 किग्रा भार उठाया. ऑस्ट्रेलिया के फ्रैंकोइस इतोंदी ने कुल 314 किग्रा (स्नैच में 137 और क्लीन एवं जर्क में 177 किग्रा) भार उठाकर इस मुकाबले का कांस्य पदक हासिल किया.

विदित हो कि ग्लासगो में आयोजित 20वें राष्ट्रमंडल खेल के पहले ही दिन (24 जुलाई 2014) भारत ने भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) में दो स्वर्ण पदक जीता. भारोत्तोलन के महिला वर्ग में भारत की संजीता खुमुकचमने 48 किग्रा वर्ग में जीत के साथ भारत को ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल में पहला स्वर्ण पदक दिलाया. वहीं पुरुष वर्ग में भारत के सुखेन डेने 56 किग्रा वर्ग में कुल 248 किग्रा (109 और 139) वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया.


0 comments:

Post a Comment