‘ऑपरचुनिटी रोवर’ अब तक का सर्वाधिक चक्कर लगाने वाला अंतरिक्ष यान बना-(30-JULY-2014) C.A

| Wednesday, July 30, 2014
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा मंगल ग्रह पर भेजा गया अंतरिक्ष यान, 'ऑपरचुनिटी रोवर’ (Opportunity Rover) अब तक का सर्वाधिक चक्कर लगाने वाला अंतरिक्ष यान बना. वर्ष 2005 में मंगल पर पहुंचने के बाद से अब तक इस सौर-ऊर्जा संचालित रोबोट यान ने मंगल पर लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है, जो पूर्व में सोवियत रूस द्वारा वर्ष 1973 में चांद पर भेजे गए 'लूनोखोद 2' अंतरिक्ष यान द्वारा तय की गई दूरी (39 किलोमीटर) से अधिक है. इसकी घोषणा नासा ने जुलाई 2014 के चौथे सप्ताह में की.
 
नासा के अनुसार, ऑपरचुनिटी ने किसी दूसरी ग्रह या उपग्रह पर जाने वाले किसी भी अन्य मानव निर्मित यान की तुलना में ज्यादा तेज गति से यह दूरी तय की.


0 comments:

Post a Comment