एयर अल्जीरिया विमान बोइंग एमडी-83 माली के पास लापता हो गया-(26-JULY-2014) C.A

| Saturday, July 26, 2014
एयर अल्जीरिया विमान बोइंग एमडी-83 24 जुलाई 2014 को अफ्रीका के माली में गाओ के पास से लापता हो गया. यह विमान 119 यात्रियों सहित बुर्किना फासो से अल्जीयर्स के लिए रवाना किया गया था जिसमें ज्यादातर फ्रेंच और स्पेनिश नागरिक थे.
यह हवाई जहाज एक मैकडोनल डगलस एमडी -83 था जो स्पेन की कंपनी स्विफ्टएयर से किराये पर लिया गया था.
अल्जीरिया में विगत हवाई दुर्घटनाएं
अल्जीरिया की सबसे खराब हवाई दुर्घटनाओं में से एक फ़रवरी 2014 में, सी-130 सैन्य विमान 78 लोगों को ले जा रहा था जो खराब मौसम में पहाड़ी के उत्तर पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 70 से अधिक लोग मारे गए थे. यह विमान अल्जीरिया में तमनरासेत के रेगिस्तानी गैरीसन शहर से कांस्तान्तिने को जा रहा था.
मार्च 2003 में, एयर अल्जीरियाई यात्री विमान तमनरासेत से उड़ान भरते हुए इंजन में आग लगने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जहाज पर सवार सभी 103 लोग मारे गए. यह देश के विमानन इतिहास में सबसे दर्दनाक हवाई दुर्घटना थी.
जून 2014 में मलेशियन हवाई जहाज एमएच 370 के हिंद महासागर में लापता होने के डेढ़ महीने बाद एयर अल्जीरिया जहाज लापता हो गया. इस घटना के एक सप्ताह पहले मलेशिया हवाई जहाज एमएच-17 17 जुलाई 2014 को 298 यात्रियों सहित पूर्वी यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
डेढं महीने में एक के बाद एक इन तीन घटनाओं ने दुनिया की प्रमुख एयरलाइनों के बीच घबराहट बढ़ा दी है.


0 comments:

Post a Comment