राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति एस्टेट के नए भवनों में बैंक और पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया-(26-JULY-2014) C.A

| Saturday, July 26, 2014
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने 24 जुलाई 2014 को अपने नए भवनों में राष्ट्रपति भवन डाकघर और यूनाइटेड बैंक की राष्ट्रपति एस्टेट शाखा का उद्घाटन किया.
बैंक और डाकघर को राष्ट्रपति एस्टेट के व्यापक संरक्षण प्रबंधन योजना के तहत एक हिस्से के रूप में एतिहासिक इमारत से दूसरी जगह स्थापित किया गया.
इन दो इमारतों के अलावा, राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति एस्टेट के कर्मचारीयों के लिए एक फिटनेस सेंटर का भी उद्घाटन किया.
महत्वपूर्ण तथ्य
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की राष्ट्रपति एस्टेट शाखा को 28 फ़रवरी, 1976 को स्थापित किया गया था. इस शाखा का उद्घाटन भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ फखरुद्दीन अली अहमद ने किया था. राष्ट्रपति भवन डाकघर ने 10 जून, 1904 को शिमला में वायसराय शिविर डाकघर के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया था.
वर्ष 1948 में, राष्ट्रपति भवन डाकघर का नाम गवर्नर जनरल पोस्ट ऑफिस कर दिया गया था. वर्ष 1950 में इसे फिर से राष्ट्रपति शिविर डाकघर के रूप में नाम दिया गया था. अंत में, 7 दिसंबर 1950 को, यह राष्ट्रपति भवन डाकघर नामित किया गया.
यह डाकघर राष्ट्रपति के सचिवालयों के साथ राष्ट्रपति एस्टेट के निवासियों की जरूरतों को भी पूरा करता है.


0 comments:

Post a Comment