बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानी बीर ब्रिक्रम यूके चिंग मर्म का निधन-(31-JULY-2014) C.A

| Thursday, July 31, 2014
बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानी बीर ब्रिक्रम यूके चिंग मर्म का 25 जुलाई 2014 को मस्तिष्क आघात के कारण चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
उन्हें जिला प्रशासन, पुलिस और सेना के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में, उनके घर पर राज्य सम्मान दिया गया था. अल्पसंख्यक मूल के यूके चिंग को वर्ष 1971 के देश के मुक्ति युद्ध में योगदान के लिए बीर ब्रिक्रम से सम्मानित किया गया.
यूके चिंग के बारे में
·       यूके चिंग ब्रिटिश भारत के (अब बांग्लादेश में) चटगांव हिल ट्रैक्ट्स के मर्म परिवार में वर्ष 1937 में पैदा हुए थे.
·       यूके चिंग ने वर्ष 1971 में नौ सहयोगियों के साथ मुक्ति युद्ध में भाग लिया, उन्हें नायक के रूप में रंगपुर के हाथीबंधा सीमा चौकी पर तैनात किया गया.
·       यूके चिंग ने वर्ष 1952 में (अब बांग्लादेश राइफल्स के रूप में जाना जाता है) पूर्वी पाकिस्तान राइफल्स में सेवा दी और वर्ष 1982 में सेवानिवृत्त हुए.


0 comments:

Post a Comment