टीसीएस 5 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण प्राप्त करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी-(25-JULY-2014) C.A

| Friday, July 25, 2014
टाटा कंसल्टेंसी सर्वेसिस 23 जुलाई 2014 को 5 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण प्राप्त करने वाली टीसीएस भारत की पहली कंपनी बन गई. कंपनी ने यह उपलब्धि पहली तिमाही के नतीजों से हासिल की.
बाजार पूंजीकरण के मामले में टीसीएस के बाद 3.5 लाख करोड़ रुपये के साथ तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और 3.3 लाख करोड़ रुपये के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज है.
टीसीएस का बाजार पूंजीकरण भारत की चार सबसे बड़ी आईटी कंपनियों जैसे इंफोसिस (1.90 लाख करोड़ रुपये), विप्रो(1.39 लाख करोड़ रुपये और एचसीएल टेक (1.07 लाख करोड़ रुपये) और टेक महिन्द्रा (45000 करोड़ रुपये) की संयुक्त बाजार पूंजी से भी अधिक है. भारत की इन चार सबसे बड़ी आईटी कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्य लगभग 4.88 लाख करोड़ रुपये है.
टीसीएस देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी है और बाजार पूंजीकरण के मामले में फिलहाल भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी भी है.


0 comments:

Post a Comment