20वां राष्ट्रमंडल खेल 2014: 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत के जीतू राय ने स्वर्ण पदक जीता-(30-JULY-2014) C.A

| Wednesday, July 30, 2014
ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में आयोजित 20वें राष्ट्रमंडल खेल 2014 में भारत के जीतू राय ने 28 जुलाई 2014 को 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. वहीं भारत के ही गुरपाल सिंह ने इस प्रतिस्पर्धा का रजत पदकहासिल किया. ऑस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली ने कांस्य पदक जीता.

विदित हो कि भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में फाइनल्स गेम्स रिकॉर्ड’ (एफजीआर) के साथ पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने कुल 194.1 अंक प्राप्त किया. जीतू का कॉमनवेल्थ खेलों में यह पहला पदक है. वहीं गुरपाल ने 187.2 अंकों के साथ रजत पदक जीता जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका पहला पदक है. ऑस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली ने कुल 166.6 अंकों के साथ कांस्य प्राप्त किया.


0 comments:

Post a Comment