ओम प्रकाश कोहली ने गुजरात के राज्यपाल पद की शपथ ली-(19-JULY-2014) C.A

| Saturday, July 19, 2014
ओम प्रकाश कोहली ने 16 जुलाई 2014 को गुजरात के राज्यपाल के रूप में पद की शपथ ली. वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा मिजोरम के लिए हस्तांतरित किये गए कमला बेनीवाल का स्थान ग्रहण करेंगे.

गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भास्कर भट्टाचार्य ने ओम प्रकाश कोहली को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्हें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और नगालैंड के नए राज्यपालों के साथ 14 जुलाई 2014 को राष्ट्रपति द्वारा गुजरात का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
ओम प्रकाश कोहली के बारे में
·       ओम प्रकाश कोहली (79) भाजपा के दिग्गज नेता हैं
·       वह (वर्ष 1994-2000) पूर्व राज्य सभा सदस्य हैं
·       वह वर्ष 1991-95 और वर्ष 2009-10 के दौरान दिल्ली भाजपा इकाई के अध्यक्ष थे.
·       वह दिल्ली विश्वविद्यालय से हिन्दी में स्नातक हैं.
·       ओम प्रकाश कोहली ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज और देशबंधु कॉलेज में प्राध्यापक के रूप में कार्य किया है. वह वर्ष 1994 में एक पाठक के रूप में सेवा से सेवानिवृत्त हुए.
·       आपातकालीन अवधि के दौरान उन्हें आंतरिक सुरक्षा अधिनियम (मीसा) के के तहत गिरफ्तार कर 19 महीने के लिए दिल्ली, आगरा और वाराणसी की जेलों में बंद किया गया था.


0 comments:

Post a Comment