जगमोहन डालमिया बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष निर्वाचित-(29-JULY-2014) C.A

| Tuesday, July 29, 2014
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया 27 जुलाई 2014 को बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. वे कैब के अध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध चुने गए. वह इस पद हेतु लगातार दूसरी बार चुने गए.
बंगाल क्रिकेट संघ की 83वीं वार्षिक आम बैठक में डालमिया को अध्यक्ष चुनने के साथ ही साथ पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली को सर्वसम्मति सें संयुक्त सचिव चुना गया. इसके साथ ही कई अन्य पदों हेतु भी सदस्यों का चयन हुआ, जिनका विवरण निम्न है: 
उपाध्यक्ष- शंकर नाथ बागची, समर पाल, अमिया कुमार औडी और सुदीप विश्वास.
संयुक्त सचिव- सुबीर गांगुली और सौरभ गांगुली. 
कोषाध्यक्ष- विश्वरूप डे.

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्य क्रिकेट नियंत्रक संस्था है. इसकी स्थापना वर्ष 1908 में हुई. इसका मुख्यालय कोलकाता के प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम इडेन गार्डनमें स्थित है.


0 comments:

Post a Comment