गूगल के व्यवसाय प्रमुख नीकेश अरोड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दिया-(20-JULY-2014) C.A

| Sunday, July 20, 2014
प्रमुख इंटरनेट एवं साफ्टवेयर कंपनी गूगल’ (अमेरिका) के व्यवसाय प्रमुख नीकेश अरोड़ा ने 18 जुलाई 2014 अपने पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने इस्तीफा जापान के सॉफ्टबैंकमें बतौर उपप्रमुख (वाइस चेयरमैन) पद पर अपने चयन के बाद दिया.
नीकेश अरोड़ा से संबंधित मुख्य तथ्य 
नीकेश अरोड़ा मूल रूप से भारत से संबंधित है. उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीसे स्नातक किया. वे अमेरिका के बोस्टन कालेज से प्रबंधन विषय में स्नातकोत्तर है. गूगल से पूर्व उन्होंने बतौर प्रबंधक टी-मोबाईलएवं भारती एयरटेल-यूरोपमें अपनी सेवाएं दी.


0 comments:

Post a Comment