हरियाणा सरकार ने ‘हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी’ का गठन किया-(25-JULY-2014) C.A

| Friday, July 25, 2014
हरियाणा सरकार ने 23 जुलाई 2014 को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी’ (एचएसजीपीसी) का गठन किया. इसके तहत तदर्थ (एडहॉक) के आधार पर एचएसजीपीसी के 41 सदस्यों को मनोनीत किया गया. नवगठित कमेटी को राज्य के गुरूद्वारों का प्रबंधन अपने हाथ में लेने का अधिकार होगा. हरियाणा सरकार के अनुसार, तदर्थ एचएसजीपीसी का गठन राज्य में चुनावों के माध्यम से चुनी जाने वाली एचएसजीपीसी तक प्रभावी रहेगी.
विदित हो कि केंद्र सरकार, पंजाब की राज्य सरकार एवं शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी’ (एचएसजीपीसी) के विरोध के बीच हरियाणा सरकार ने इसका गठन किया. इसके पूर्व हरियाणा का गुरूद्वारा प्रबंधन शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी’ (एसजीपीसी), पंजाब के अंतर्गत था.
सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटीसे सम्बंधित मुख्य तथ्य 
सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, सम्बंधित राज्य/क्षेत्र में सिखों के धार्मिक स्थल के प्रबंधन हेतु एक स्वायत्त निकाय होती है. इसके सदस्यों का चयन सम्बंधित राज्य/क्षेत्र के सिख समुदाय से जुड़े लोगों द्वारा किया जाता है.



0 comments:

Post a Comment