जर्मनी के गोलकीपर मैनुएल नुएर को जर्मनी का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया-(22-JULY-2014) C.A

| Tuesday, July 22, 2014
जर्मनी के गोलकीपर मैनुएल नुएर (Manuel Neuer) को जर्मनी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. यह जानकारी 21 जुलाई 2014 को दी गई. "यू गोव" नामक संस्था द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में जर्मन नागरिकों द्वारा इनका चयन किया गया.  मैनुएल नुएर को 43 प्रतिशत मत मिले जबकि थॉमस मुलर 18 प्रतिशत मतों के साथ दूसरे और बास्तियन श्वेनस्टीगर 13 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

मैनुएल नुएर को वर्ष 2014 के फीफा फ़ुटबाल विश्व कप में गोल्डन ग्लव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

मैनुएल नुएर (Manuel Neuer) जर्मनी के फ़ुटबाल खिलाड़ी (गोलकीपर) हैं. यह बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते रहे.
 
विदित हो कि जर्मनी ने रियो डी जेनेरियो (ब्राजील) के माराकाना स्टेडियम में 13 जुलाई 2014 को खेले गए फाइनल मुकाबले में अर्जेटीना को 1-0 से हराकर चौथी बार फ़ुटबाल विश्व कप (2014) जीता. जर्मन टीम ने 24 वर्ष बाद यह फ़ुटबाल विश्व कप जीता. इससे पहले उसने वर्ष 1990 में अर्जेंटीना को ही हराकर यह खिताब जीता था.


0 comments:

Post a Comment