इटली के विनसेंजो निबाली ने साइकिलिंग के टूर डी फ्रांस का 101वां संस्करण जीता-(29-JULY-2014) C.A

| Tuesday, July 29, 2014
इटली के विनसेंजो निबाली ने 27 जुलाई 2014 को साइक्लिंग में टूर डी फ्रांस का 101वां संस्करण जीता. पेरिस में अंतिम चरण जीतने के साथ ही निबाली ने साइक्लिंग चैम्पियनशिप में जीत दर्ज की. निबाली इक्कीस में से अठारह दिन दौड़ में सबसे आगे थे.
निबाली 16 वर्ष में साइक्लिंग की सबसे बड़ी दौड़ को पूरा करने वाले इटली के पहले नागरिक हैं. अंतिम बार टूर डी फ्रांस इटली के मार्को पंतनी ने वर्ष 1998 में जीता था. इस जीत के साथ निबाली सभी तीनों ग्रैंड टूर (टूर डी फ्रांस, गिरो डी 'इटालिया और वुएल्टा ए एस्पाना) जीतने वाले छठे व्यक्ति बन गये.
विनसेंजो निबाली ने 7 मिनट 37 सेकंड के अंतर से उपविजेता जीन क्रिस्टोफ़ प्राड पर जीत दर्ज की जो वर्ष 1997 में जॉन उलरिक द्वारा 9 मिनट के अंतराल के बाद दूसरी सबसे बड़ी जीत है. वर्ष 1997 में जॉन उलरिक ने उपविजेता रिचर्ड वीरेनक्यू को हराया था. दूसरी ओर, निबाली ने वर्ष 1999 में लांस आर्मस्ट्रांग द्वारा स्विस राइडर एलेक्स ज्यूल पर जीत की बराबरी की.
इसके अलावा, जीन क्रिस्टोफ़ प्राड और थिबाट पिनोट ने क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त किया. जबकि, जर्मनी के मार्सेल किटेल ने पारंपरिक अंतिम चरण बहुत तेजी से पूरा किया.
टूर डी फ्रांस
टूर डी फ्रांस विश्व की सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित साइकिल प्रतियोगीता है. प्रतिवर्ष जुलाई माह मे इसका आयोजन होता है. वर्ष 1903 मे इसकी शुरुआत हुई थी और प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्दों के दौरान इसका आयोजन नही हुआ था. यह प्रतियोगिता फ्रांस और उसके पड़ोसी देशों से हो कर गुजरती है. लंबी दूरी की इस प्रतियोगिता को पूरे होने मे लगभग 3 सप्ताह का समय लगता है. सबसे कम कुल समय लेने वाला खिलाड़ी प्रतियोगिता का विजेता होता है.

टूर डी फ्रांस 2014 
टूर दी फ्रांस का 101वां संस्करण 5 जुलाई 2014 को शुरू हुआ और 27 जुलाई 2014 को समाप्त हो गया. टूर दी फ्रांस का 101वां संस्करण 21 चरणों में आयोजित किया गया और 3664 किलोमीटर की कुल दूरी तय की. चरण-
·       9 मैदानी चरण
·       5 पहाड़ी चरण
·       6 पहाड़ी चरण
·       1 व्यक्तिगत ट्रायल चरण
·       2 बाकी दिन
चरण में शामिल किए गये 9 नए शहर- लीड्स, हैरोगेट, न्यूयॉर्क, शेफील्ड, कैम्ब्रिज, य्प्रेस, ओयोनाक्स, रिसौल, वैल डी एडोर