ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टोमिक ने कोलंबिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2014 जीता-(23-JULY-2014) C.A

| Wednesday, July 23, 2014
ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टोमिक ने 20 जुलाई 2014 को कोलंबिया के बोगोटा में कोलंबिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2014 का खिताब जीता. बर्नार्ड टोमिक ने कोलंबिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में गत् चैम्पियन क्रोएशिया के इवो कार्लोविच को 7-6, 3-6, 7-6 से हराकर अपने करियर का दूसरा खिताब जीता.
इस जीत के साथ बर्नार्ड ने दुनिया के शीर्ष 100 खिलाड़ियों में दोबारा जगह बनाई. यह एटीपी टूर स्तर पर टोमिक का दूसरा खिताब है. इससे पहले बर्नार्ड टोमिक ने वर्ष 2013 में सिडनी इंटरनेशनल का खिताब जीता था. वर्तमान में बर्नार्ड एटीपी रैंकिंग में 70वें स्थान पर हैं.
टोमिक इसके साथ ही वर्ष 1968 में ब्यूनस आयर्स में केन रोसवाल की जीत के बाद दक्षिण अमेरिका में खिताब जीतने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनें.
बर्नार्ड टोमिक
·       बर्नार्ड ऑस्ट्रेलिया के पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं.
·       इनका जन्म 21 अक्टूबर 1992 को जर्मनी में हुआ था.
·       बर्नार्ड ने वर्ष 2008 में ऑस्ट्रेलिया ओपन और वर्ष 2009 में अमेरिकी ओपन जूनियर ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीते थे.
·       यह एटीपी टूर स्तर पर टोमिक का दूसरा खिताब है.
·       इससे पहले उन्होंने वर्ष 2013 में सिडनी इंटरनेशनल का खिताब जीता था.
कोलंबिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट
कोलंबिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट एक पेशेवर पुरुष टेनिस टूर्नामेंट हैं जो बोगोटा, कोलंबिया में आउटडोर हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है. यह टूर्नामेंट पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) के साथ संबद्ध है. यह टूर्नामेंट वर्ष 2013 से बोगोटा, कोलंबिया में आयोजित किया जा रहा है.


0 comments:

Post a Comment