डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का 127वां संस्करण गोवा में आयोजित करने का निर्णय-(20-JULY-2014) C.A

| Sunday, July 20, 2014
डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का 127वां संस्करण (28 अक्टूबर 2014 -9 नवंबर 2014) गोवा में आयोजित किया जाएगा. डूरंड कप के आयोजन की घोषणा 15 जुलाई 2014 को मुंबई में प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई. डूरंड कप के इतिहास में पहली बार इसका आयोजन दिल्ली से बाहर किया जा रहा है.
शीर्ष क्लब और सैन्य फुटबॉल टीम डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेंगे. डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहला चरण एक क्वालीफायर चरण होगा जिससे 12 से 16 टीमों को पूल में बांटा जा सकेगा. क्वालीफायर चरण की शीर्ष दो टीमें मुख्य टूर्नामेंट में भाग लेंगी. टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट भारतीय सेना के मुख्यालय, महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा.
डूरंड कप के बारे में
·       डूरंड कप एशिया का सबसे पुराना और दुनिया में तीसरा सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है. यह पहली बार वर्ष 1888 में खेला गया था.
·       टूर्नामेंट का नाम तत्कालीन समय के ब्रिटिश भारत के विदेश सदस्य, लंदन में विदेश सचिव सर मोर्टिमर डूरंड के के नाम पर है.
·       पहला डूरंड कप रॉयल स्कॉट्स फ्यूसीलियर्स ने हाईलैंड लाइट इन्फैंट्री को 2-1 से हराकर जीता था.
·       वर्ष 1940 में आयोजन स्थल नई दिल्ली के लिए स्थानांतरित किया गया था और अब यह अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित किया जाता है. वर्ष 1947 में भारत की आजादी के बाद टूर्नामेंट को भारतीय सेना द्वारा आयोजित किया गया.
·       स्वतंत्रता प्राप्ति के पशचात् वर्ष 1950 में पहली बार डूरंड कप हैदराबाद सिटी पुलिस ने मोहन बागान एसी को 1-0 से हराकर जीता था.
·       डूरंड कप का 125वां संस्करण वर्ष 2012 में एयर इंडिया ने डोडसाल मुंबई को 3-2 से हराकर जीता था.
·       डूरंड कप का 126वां संस्करण मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने 70 वर्ष बाद ओएनजीसी को 2-1 से हराकर जीता था.
·       डूरंड कप प्रथम विश्व युद्ध (वर्ष 1914-1918), द्वितीय विश्व युद्ध (वर्ष 1945-1939), भारत-चीन युद्ध (1962)  और भारत के विभाजन (वर्ष 1946-49) के दौरान नहीं खेला गया था.
·       सबसे ज्यादा बार डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीतने का रिकार्ड ईस्ट बंगाल (16) और मोहन बागान (16) के नाम हैं.


0 comments:

Post a Comment