फेसलॉक: यूके वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित ‘पासवर्ड’ का विकल्प-(01-JULY-2014) C.A

| Tuesday, July 1, 2014
यूनाइटेड किंगडम की यार्क यूनिवसिटीके वैज्ञानिकों ने फेसलॉकके नाम से पासवर्ड का एक विकल्प विकसित किया है. फेसलॉक फेशियल रिकग्निशनकी अवधारणा पर अधारित है. यह शोध ओपेन- एक्सेस जर्नल पियर जेमें प्रकाशित हुआ है.
फेसलॉक का निर्माण जाने पहचाने चेहरों की मनोवैज्ञानिक परख पर आधारित है. जब कोई व्यक्ति अपने सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए लॉग इन करता है, चेहरों की एक सूची बन जाती है और व्यक्ति सबसे परिचित चेहरे को चुन सकता है.  
यह उपयोगकर्ता के लिए आसान होगा, परंतु हैकिंग करने वालों के लिए मुश्किल होगा.
एक वर्ष के बाद भी उपयोगकर्ता के लिए परिचित चेहरों को याद करना आसान होगा, जबकि अनुपयोगी पासवर्डस को हम भूल जाते हैं. फेसलॉक सिक्योरिटी सिस्टम कई चेहरों का एक पूल बनाकर उनमें से एक को चुनने की सुविधा देता है.
हाल ही में, ‘पासफेसनाम का एक सिक्योरिटी सिस्टम बनाया गया था, जो उपयोगकर्ता को प्रमाणित करने की सुविधा देता था. यद्यपि यह सिस्टम शोल्डर सर्फिंग अटैक्समें निष्प्रभावी था. जिस कारण धोखाधड़ी करने वाले लोग आसानी से किसी के भी सिस्टम को हैक कर लेते थे.
इस डर से बचने के लिए ही फेसलॉक में विभिन्न परिचित चेहरों का इस्तेमाल किया गया है. जिन्हें याद रखना आसान है, लेकिन अजनबी उन्हें नही पहचान सकते हैं.


0 comments:

Post a Comment