सेबी ने सत्यम के संस्थापक रामलिंगा राजू और 4 अन्यों को पूंजी बाजार एक्सेस करने से रोका-(23-JULY-2014) C.A

| Wednesday, July 23, 2014
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 15 जुलाई 2014 को सत्यम कंप्यूटर्स के संस्थापक बी रामलिंगा राजू और चार अन्य शीर्ष अधिकारियों पर 14 वर्ष तक पूंजी बाजार में दखल से रोक लगायी.
इसके अलावा, बाजार की निगरानी रखने वाली सेबी ने सत्यम के इन पांच अधिकारियों को 1849 करोड़ रुपये भी जमा कराने को कहा है क्योंकि उन्होंने शेयरों की बिक्री कर अवैध रूप से लाभ कमाया था. ये धनराशि उन्हें 45 दिनों के भीतर जमा करनी होगी. अपने आदेश में सेबी ने इस राशि के साथ जनवरी 2009 से अब तक ब्याज के तौर पर 1200 करोड़ रुपये के भुगतान करने को भी कहा है. इसका मतलब है इन पांच अधिकारियों को सेबी को कुल 3049 करोड़ रुपये चुकाने होंगें.
ये चार अधिकारी हैं
•    बी रामा राजू, कंपनी के भूतपूर्व प्रबंध निदेशक
•    वाडलामणि श्रीनिवास, भूतपूर्व मुख्य वित्त अधिकारी
•    जी रामकृष्णा, इसके पूर्व उपाध्यक्ष (वित्त)
•    वीएस प्रभाकर गुप्ता, इसके पूर्व प्रमुख( आंतरिक लेखा परीक्षा


0 comments:

Post a Comment