भारतीय मूल की प्रीति पटेल ब्रिटेन की ‘राजकोष सचिव’ नियुक्त-(18-JULY-2014) C.A

| Friday, July 18, 2014
भारतीय मूल की प्रीति पटेल 15 जुलाई 2014 को ब्रिटेन की राजकोष सचिव नियुक्त हुईं. प्रीति वर्ष 2010 में सांसद बनी थीं. वह कंजरवेटिव पार्टी की पहली महिला एशियाई मूल की सांसद हैं. प्रीति ब्रिटिश सरकार की डाउनिंग स्ट्रीटनीति बोर्ड की सदस्य भी हैं.
विदित हो कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने 15 जुलाई 2014 को, वर्ष 2010 के बाद अपने मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल किया. उन्होंने मंत्रिमंडल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई. वर्ष 2015 में होने वाले ब्रिटिश आम चुनावों से पहले कंजरवेटिव पार्टी की अगुवाई वाली सरकार में यह एक बड़ा बदलाव रहा.


0 comments:

Post a Comment