राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रोटरी क्लब के सर्वोच्च सम्मान अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित-(13-FEB-2014) C.A

| Thursday, February 13, 2014
देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को रोटरी क्लब के सर्वोच्च सम्मान अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति को यह सम्मान 11 फरवरी 2014 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष रॉन बर्टोन द्वारा दिया गया.
अवार्ड ऑफ ऑनर उन देशों के राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों को दि‍या जाता है, जि‍सने मानवता की वि‍शि‍ष्ट सेवा की हो और उसके द्वारा अपने देश और लोगों की सेवा में रोटरी के आदर्श वाक्य  ‘स्वयं से उपर उठकर सेवाका मूल्य परि‍लक्षि‍त होता हो.

राष्ट्रपति को यह सम्मान उनके द्वारा देश को कुशल नेतृत्व प्रदान करने तथा पोलियो पर भारत की विजय प्राप्त करने के लिए दिया गया.

विदित हो कि भारत में 13 जनवरी 2014 को पिछले तीन वर्षों में पोलियो का एक भी मामला सामने न आने की सूचना दी गयी थी. हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) 24 फरवरी 2014 को भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित करेगा.

अवार्ड ऑफ ऑनर से संबंधित तथ्य
•    रोटरी के आदर्श वाक्य स्व यं से उपर उठकर सेवाकी दिशा में नागरिकों को अद्वितीय सेवायें देने और देश व देशवासियों कों सेवायें करने के लिए दशों के राष्ट्राध्यक्ष या सरकार को अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाता है.
•    रोटरी क्लब की स्थापना 23 फरवरी 1905 को शिकागो में पॉल पी हैरिस द्वारा की गयी थी.
•    रोटरी क्लब समूचे विश्व के प्रोफेशनल्स हेतु एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां विभिन्न क्षेत्रों के लोग अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं और अर्थपूर्ण व जीवन-पर्यंत चलने वाले संबंधों की स्थापना कर सकते हैं.


0 comments:

Post a Comment