उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर में जगदीशपुर पेपर मिल्स लिमिटेड की स्थापना-(14-FEB-2014) C.A

| Friday, February 14, 2014
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में जगदीशपुर में जगदीशपुर पेपर मिल्स लिमिटेड की स्थापना के प्रस्ताव को 12 फरवरी 2014 को मंजूरी दी. इस मिल की स्थापना पर 3650 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस परियोजना दो वर्ष में कार्यान्वित की जानी है.

जगदीशपुर पेपर मिल में कोटेड/अनकोटेड प्रिंटिंग और लिखाई के कागज बनाया जाएगा. इससे लिखाई के कागज और प्रिंटिंग पेपर के उत्पादन और आयात के बीच अंतर को कम किया जा सकेगा तथा कीमतों पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा. इसके अतिरिक्त इससे 900 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.


0 comments:

Post a Comment