अंतरिम आम बजट 2014-15: नई योजनाएं एवं कार्यक्रम-(19-FEB-2014) C.A

| Wednesday, February 19, 2014
केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने अंतरिम आम बजट-2014-15  लोकसभा में 17 फरवरी 2014 को प्रस्तुत किया. यह (अंतरिम आम बजट-2014-15 ) केंद्रीय वित्तमंत्री के रूप में पी चिदंबरम का अपना 9वां एवं देश का 83वां बजट है.  अंतरिम आम बजट-2014-15  की नवीन योजनाएं और कार्यक्रम निम्नलिखित हैं.

नई योजनाएं एवं कार्यक्रम  
अंतरिम आम बजट 2014-15  में रक्षा बलों के लिए एक रैंक एक पेंशन के सिद्धांत को स्‍वीकार कर लिया गया. इसके लिए 500 करोड़ रूपये आबंटित किये गये.  
• 200 करोड़ रूपये की प्रारंभिक पूंजी के साथ अनुसूचित जातियों के लिए उद्यम पूंजीकोष स्‍थापित करने का प्रस्‍ताव किया गया.
बजट में वैज्ञानिक सरोकारों को समर्थन, वैज्ञानिक शोधों को प्रोत्‍साहन तथा वैज्ञानिक प्रयोगों तथा अनवेष्‍णों का समर्थन किया गया है. अ‍ब स्‍पर्धी प्रक्रिया के जरिये चयनित शोध परियोजनाओं के वित्‍त पोषण के लिए अनुसंधान वित्‍त पोषण संगठन बनाया जायेगा. इस संगठन को दिये जाने वाला अंशदान कर में छूट के योग्‍य होगा. इसके लिए विधायी परिवर्तनों की आवश्‍यकता होगी, जिन्‍हें नियमित बजट में शामिल किया जा सकेगा.


0 comments:

Post a Comment