इटली के नये प्रधानमंत्री के रूप में मत्तेओ रेंजी ने शपथ ली-(24-FEB-2014) C.A

| Monday, February 24, 2014
मत्तेओ रेंजी ने 22 फरवरी 2014 को इटली के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. मत्तेओ रेंजी को इटली के राष्ट्रपति जॉर्जियो नेपोलिटैनो ने शपथ दिलाई. मत्तेओ रेंजी का कार्यकाल वर्ष 2018 तक निर्धारित है.
मत्तेओ रेंजी की उम्र 39 वर्ष होने के कारण वे इटली के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बन गये. मत्तेओ रेंजी की कैबिनेट में कई युवा मंत्री हैं और मंत्रियों की औसत उम्र 47.8 वर्ष है.
मत्तेओ रेंजी सेंटर-लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडी) के नेता हैं और उन्होंने गठबंधन सरकार बनायी. उनकी कैबिनेट में 16 मंत्री शामिल हैं, जिनमें से आधी संख्या महिलाओं की है.
मत्तेओ रेंजी की सरकार में शामिल ज्यादातर मंत्री मध्यमार्गी-वामपंथी राजनीतिक विचारधारा के समर्थक हैं.
मत्तेओ रेंजी से पूर्व एनरिको लेट्टा इटली के प्रधानमंत्री थे. मत्तेओ रेंजी की कैबिनेट में पूर्व सरकार के तीन मंत्रियों को उनके पदों पर यथावत रखा गया है.


0 comments:

Post a Comment