एंजेला मार्केल इजरायली राष्ट्रपति उत्कृष्टता पदक से सम्मानित-(28-FEB-2014) C.A

| Friday, February 28, 2014
जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल को इजरायल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेस ने येरुशलम में इजरायल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, इजरायली राष्ट्रपति उत्कृष्टता पदक 25 फरवरी 2014 को प्रदान किया. उन्हें यह सम्मान इजरायल की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के साथ-साथ शिक्षा के माध्यम से यहूदी-विरोधी और नस्लवाद-विरोधी भावना से लड़ने के लिए दिया गया.

एंजेला मार्केल को उत्कृष्टता पदक इजरायली राष्ट्रपति शिमोन पेरेस ने प्रदान किया. पुरस्कार समारोह के दौरान मार्केल अपने मंत्रिमंडल के 16 सदस्यों के साथ इजरायल की 24 घंटे की यात्रा पर थीं.
 
राष्ट्रपति द्वारा इजरायली राष्ट्रपति पदक प्रति वर्ष देश को असाधारण योगदान देने वाले व्यक्ति को प्रदान किया जाता है.

यहूदी विरोधी भावना क्या है
यहूदी विरोधी भावना (एंटी-सेमिटिज्म) एक धार्मिक या नस्लीय समूह के रूप में यहूदियों के प्रति एक विद्वेषपूर्ण विश्वास या व्यवहार है.  यह शब्द 1879 में जर्मन आंदोलनकारी विल्हेम मार ने उस समय मध्य यूरोप में चल रहे यहूदी विरोधी अभियानों को नाम देने के लिए गढ़ा था. एंटी-सेमेटिज्म का दृष्टिकोण  रखने वाला एंटी-सेमाइट कहलाता है.