रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने अंतरिम रेल बजट 2014-15 लोकसभा में 12 फरवरी 2014 को
प्रस्तुत किया. यह मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रथम और इस संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)
सरकार का अंतिम रेल बजट है. उन्होंने किराए या मालभाड़े में वृद्धि नहीं की. साथ
ही 72 नई रेलगाड़ियां चलाने और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों को
रेल नेटवर्क से जोड़ने का प्रावधान किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने किराया तय करने के
लिए एक नया निकाय बनाने की घोषणा की. अंतरिम रेल बजट 2014-15
के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं.
अंतरिम रेल बजट 2014-15 के प्रमुख बिंदु
• यात्री किराये में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई.
• 72 नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की, जिनमें 17 एसी प्रीमियम, 38 एक्सप्रेस, 10 पैसेंजर, 4 मेमू और 3 डेमू ट्रेनें हैं.
• इसके साथ ही 3 गाड़ियों के विस्तार और 3 गाड़ियों के फेरों में वृद्धि.
• जम्मू कश्मीर में कटरा और वैष्णोदेवी के बीच पैसेंजर रेल सेवा शीघ्र आरंभ की योजना.
• तेज़ रफ़्तार वाली और अधिक ट्रेन आरंभ करने का निर्णय.
• पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे तंत्र का विस्तार करने और मेघालय तथा अरुणाचल प्रदेश को रेलवे मानचित्र पर लाने की योजना.
• दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली प्रीमियम एसी स्पेशन ट्रेनों में आरक्षण कराने की अवधि कम की जाएगी.
• छठवें वेतन आयोग की वजह से रेलवे पर एक लाख करोड़ रूपये अतिरिक्त ख़र्चा आया जिसकी भरपाई रेलवे को अपने संसाधनों से करनी पड़ी.
• यात्री किराया और मालभाड़ा तय करने के संबंध में एक स्वतंत्र रेल टैरिफ़ ऑथोरिटी बनाने का निर्णय, जिसमें सभी पक्षों की भागीदारी होगी.
• वार्षिक रेल बजट की रक़म 64305 करोड़ रूपये जिसमें 30223 करोड़ रूपये की बजटीय मदद शामिल.
• किराए से कुल 160775 करोड़ की आय का अनुमान जबकि अनुमानित खर्च 110649 करोड़ रुपए.
• माल ढुलाई से 94 हजार करोड़ की आय का लक्ष्य.
• लदान का लक्ष्य बढ़कर 105. 2 करोड़ टन.
• विश्व स्तरीय रेल संरचना के विकास के लिए विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को बढ़ावा, निजी-सरकारी भागीदारी वाली कई परियोजनाएं आरंभ होंगी.
• रेलवे के आधारभूत ढ़ांचे के विकास में आने वाली लागत कर्नाटक, झारखंड, आंध्र प्रदेश और हरियाणा साझा करेंगे.
• रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने अब तक 937 करोड़ रूपये जुटाए.
• गाड़ियों की सही स्थिति तथा उनके चालन का पता लगाने के लिए आनलाइन ट्रैकिंग की व्यवस्था होगी .
• दूध की ढुलाई बढ़ाने के लिए पार्सल संबंधी नयी नीति और पार्सल कारोबार के लिए ‘हब एंड स्पोक’ की नयी अवधारणा.
• असम में सामरिक महत्व के 510 किलोमीटर लम्बे रंगिया-मुरकोंगसेलेक लाइन का आमान परिवर्तन इस वर्ष में पूरा करने का निर्णय.
• रेलवे ने छठे वेतन को लागू किया.
• पैंट्री कार में इंडक्शन कुकर का इस्तेमाल होगा.
नई ट्रेनों की सूची
17 एसी प्रीमियम गाड़ियां
1. हावड़ा-पुणे एसी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) बरास्ता नागपुर, मनमाड़.
2. कामाख्या-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता, छपरा, वाराणसी.
3. कामाख्या-चेन्नै एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता मालदा, हावड़ा.
4. मुंबई-हावड़ा एसी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) बरास्ता नागपुर,रायपुर.
5. मुंबई-पटना एसी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) बरास्ता खंडवा, इटारसी, मणिकपुर.
6. निजामुद्दीन-मडगांव एसी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) बरास्ता कोटा, वसई रोड़.
7. सियालदह-जोधपुर एसी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) बरास्ता मुगलसराय.
8. यशवंतपुर-जयपुर एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता गुलबर्गा, पुणे वसई रोड़.
9. अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन) बरास्ता पालनपुर, अजमेर, रेवाड़ी.
10. बांद्रा-अमृतसर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता कोटा, नई दिल्ली, अंबाला.
11. बांद्रा (टी)-कटरा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता कोटा, नई दिल्ली, अंबाला.
12. गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) बरास्ता लखनऊ, मुरादाबाद.
13. कटरा-हावड़ा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता मुगलसराय, वाराणसी, सहारनपुर.
14. मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) बरास्ता खंडवा, झांसी, कानुपर.
15. पटना-बंगलोर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता मुगलसराय, छिवकी, माणिकपुर, नागपुर.
16. यशवंतपुर-कटरा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता गुलबर्गा, काचेगुड़ा, नागपुर, नई दिल्ली.
17. तिरूवंतपुरम-बेंगलुरू (यशवंतपुर) एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) बरास्ता इरोड़ तिरूपत्तूर.
38 एक्सप्रेस गाडियां
1. अहमदाबाद-कटरा एकसप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता पालनपुर, जयपुर, रेवाड़ी, हिसार, बठिन्डा, अमृतसर.
2. अहमदाबाद-लखनऊ जं, एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता पालनपुर, जयपुर, बांदीकुई, मथुरा, कासगंज.
3. अहमदाबाद-इलाहाबाद एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता जलगांव, खंडवा, इटारसी, सतना, माणिकपुर.
4. अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता सहारनपुर, मुरादाबाद, सीतापुर कैण्ट.
5. औरंगाबाद-रेणिगुंटा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता परभनी, बीदर विकाराबाद.
6. बेंगलोर-चेन्नै एक्सप्रेस (प्रतिदिन) बरास्ता बंगारपेट, जोलारपेट्ट.
7. बांद्रा (टी) लखनऊ जं, एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता कोटा, मथुरा, कासगंज.
8. बरेली-भोपाल एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता चंदौसी, अलीगढ़, टूंडला आगरा.
9. भावनगर-बांद्रा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता अहमदाबाद.
10. भावनगर-दिल्ली सराय रोहल्ला लिंक एक्सप्रेस (साप्ताहिक).
11. गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस (साप्ताहिक).
12. गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता लखनऊ, कानपुर, बीना, मनमाड.
13. गुंटूर-काचेगुडा डबल डैकर एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)
14. हावड़ा-यशवंतपुर एसी एकसप्रेस (साप्ताहिक) बरासता भुवनेश्वर, गुडूर, काटपाडी.
15. हुबली-मुबंई एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता बीजापुर, शोलापुर.
16. हैदराबाद-गुलबर्गा इंटरसिटी (प्रतिदिन).
17. जयपुर-चंडीगढ़, इंटरसिटी (प्रतिदिन) बरास्ता, झज्जर.
18. काचेगुड़ा-तिरूपति डबल डैकर एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन).
19. कोटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता नई दिल्ली अंबाला.
20. कानपुर-बांद्रा (टी) एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता कासगंज, मथुरा कोटा.
21. लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस (साप्ताह में तीन दिन).
22. मंडुआडीह-जबलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता इलाहाबाद, माणिकपुर सतना.
23. मालदा-टाऊन-आनन्द विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता अमेठी, रायबरेली.
24. मन्नारगुडी-जोधपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता जयपुर.
25. मुंबई-चेन्नै एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता पुणे, गुलबर्गा, वाडी.
26. मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता गोंडा, बलरामपुर, बरहनी (आमान परिवर्तन के बाद).
27. मुंबई-करमाली एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता रोहा.
28. नांदेड-औरंगाबाद एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता, पूर्णा परभनी.
29. नागपुर-रीवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता सतना.
30. नागरकोईल-काचेगुडा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता करूर, नामक्कल, सेलम.
31. पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता खंडवा, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर.
32. रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता मुरादाबाद, सहारनपुर.
33. रांची-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता झाझा, कटिहार.
34. सिकंदराबाद-विशाखापटनम एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता काजीपेट, विजयवाड़ा.
35. संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक).
36. श्रीगंगानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बरास्ता अबोहर, बठिन्डा, धुरी.
37. तिरूवनंतपुरम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) एक दिन बरास्ता कोट्टयम और एक दिन बरास्ता एलेप्पी.
38. वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) बरास्ता वाडी, दौंड.
39. बालुरघाट-हावड़ा एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन).
पैसेंजर गाडियां
1. बीना-कटनी पैसेंजर (प्रतिदिन).
2. डेकरगांव-नहारलगुन पैसेंजर (प्रतिदिन) नई लाइन के पूरा होने के बाद.
3. गुनुपुर-विशाखापटनम पैसेंजर (प्रतिदिन).
4. हुबली-बेलगाम फास्ट पैसेजर (प्रतिदिन).
5. जयपुर-फुलेरा पैसेजर (प्रतिदिन).
0 comments:
Post a Comment