पुरस्कार विजेता, फिल्म निर्देशक और सिनेमेटोग्राफर बालू महेंद्र का निधन-(15-FEB-2014) C.A

| Saturday, February 15, 2014
पुरस्कार विजेता, फिल्म निर्देशक और सिनेमेटोग्राफर 75-वर्षीय बालू महेंद्र का 13 फरवरी 2014 को चेन्नई में ह्रदय-गति रुकने से निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटा शामिल हैं.

उनकी कुछ उत्कृष्ट फिल्में हैं:
अझियाथा कोलंगल
मूंद्रम पिराई
वीदू
संधिया रागम
वान्ना वान्ना पूकल

बालू महेंद्र 
उन्होंने 1969 में पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट से सिनेमेटोग्राफी में गोल्ड मेडलिस्ट के रूप में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी.
उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म शंकराभरणम में कैमरे का काम किया था.  
मलयालम फिल्म नेल्लू सिनेमेटोग्राफर के रूप में उनकी पहली फिल्म थी, जिसका निर्देशन रामू करियत ने किया था.
कन्नड़ भाषा में फिल्म कोकिला निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म थी.
वे श्रीलंका स्थित मत्तकलप्पू के पास अमिर्थाकली के मूल निवासी थे.
अझियाथा कोलंगल उनकी पहली तमिल फिल्म थी.  
उन्होंने 1983 में मूंद्रम पिराई के लिए बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, जो कमलहासन के लिए अभिनय में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार था.


0 comments:

Post a Comment