चेतेश्वर पुजारा गुजरात निर्वाचन आयोग के ब्रांड अम्बेसडर बनें-(24-FEB-2014) C.A

| Monday, February 24, 2014
भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को 20 फरवरी 2014 को गुजरात निर्वाचन आयोग का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया.
चेतेश्वर पुजारा का नाम राजकोट जिले के जिलाधीश, राजेंद्र कुमार ने भारतीय निर्वाचन आयोग के पास प्रस्ताव भेजा था, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया. चेतेश्वर पुजारा के नाम का प्रस्ताव इसलिए भेजा गया था क्योंकि वे क्रिकेट के प्रेमियों एवं राज्य के युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं और वे आम चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे.

चेतेश्वर पुजारा
·       चेतेश्वर पुजारा का जन्म 25 जनवरी 1988 को गुजरात के राजकोट जिले में हुआ था.
·       वे घरेलू क्रिकेट मैचों में सौराष्ट्र के लिए तथा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं.
·       पुजारा ने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में दिसंबर 2005 में सौराष्ट्र के लिए पहला मैच खेला था जबकि अक्टूबर 2010 में उन्होंने बैंगलोर में पहला टेस्ट मैच खेला था.
·       अक्टूबर 2011 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनके साथ तृतीय श्रेणी का राष्ट्रीय संविदात्मक करार किया.
·       राहुल द्रविड़ एवं वीवीएस लक्ष्मण के सेवानिवृत्त होने के बाद से वे भारतीय टीम के प्रमुख मध्यक्रम बल्लेबाज रहे हैं.




0 comments:

Post a Comment