अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बंगाल शाखा का उदघाटन-(22-FEB-2014) C.A

| Saturday, February 22, 2014
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शाखा परिसर का उदघाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 20 फरवरी 2014 को किया गया. अपने उदघाटन भाषण में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान को आधुनिक शिक्षा का आदर्श बताया.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1875 में अलीगढ़ में मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कालेज के रूप में की गई थी. जो शुरुआत में कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्ध था. वर्ष 1885 में यह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध हो गया. वर्ष 1920 में एक अधिनियम द्वारा इसे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रूप में नई पहचान मिली. जो वर्तमान में भारत का एक प्रमुख केन्द्रीय विश्वविद्यालय है.



0 comments:

Post a Comment