ईमेल माइल्स– ईमेल्स को ट्रैक करने की नई प्रणाली-(26-FEB-2014) C.A

| Wednesday, February 26, 2014
ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) तकनीक का प्रयोग कर एक नई प्रणाली ईमेल माइल्स विकसित की गई.  इस प्रणाली से आपके इनबॉक्स में आने वाले ईमेल ने कितने मीलों की दूरी तय की है इसका पता चल सकेगा. ईमेल माइल्स विकसित करने की जानकारी 18 फरवरी 2014 को दी गई. इस प्रणाली को जोनाह ब्रूक्करकोहेन ने विकसित किया.

जीपीएस तकनीक और इंटरनेट ट्रैकिंग के उपयोग से यह पता चलता है कि संदेश कहां से भेजा गया और इसे कहां प्राप्त किया गया. इसके बाद यह प्रणाली कुल दूरी की गणना कर इसे स्क्रीन पर बने मैप के साथ दिखा देती है. 

ब्रूक्करकोहेन के अनुसार यह प्रणाली समय और दूरी की गणना इंटरनेट और एक समन्वय मैपिंग प्रणाली का इस्तेमाल कर, करती है. मीलों की गणना के बाद यह उन्हें जोड़ कर उपयोगकर्ता को मैप पर देशों और महाद्वीपों के साथ ईमेल ने कितने मीलों का सफर तय किया है, इसे भी बताता है.



0 comments:

Post a Comment