दिल्ली में अरुण जेटली द्वारा मोदी शास्त्र का अनावरण-(20-FEB-2014) C.A

| Thursday, February 20, 2014
भाजपा नेता अरुण जेटली द्वारा 16 फ़रवरी 2014 को समीर कोच्चर द्वारा लिखित मोदीशास्त्र, समावेशी अर्थशास्त्र एवं समावेशी शासन नामक पुस्तक का विमोचन (अनावरण) किया गया. इस पुस्तक में समावेशी अर्थशास्त्र एवं समावेशी शासन पर मोदी की अंतर्दृष्टि पर प्रकाश डाला गया है. इसमें मोदी द्वारा समर्थित आर्थिक विकास से सम्बंधित रणनीतियों की चर्चा की गयी है. लेकिन इस कार्यक्रम में  भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी हिस्सा नहीं ले सकें.
समीर कोच्चर द्वारा सम्पादित पुस्तकों में वित्त मंत्री पी चिदंबरम,योजना आयोग के अध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया और अर्थशास्त्री विजय केलकर द्वारा किये गए सुधार सम्बन्धी पहल की प्रशंसा देखने को मिलती है.इससे पूर्व  2013 में पी.चिदंबरम के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनके सम्मान मेसमीर कोच्चर द्वारा सम्पादित  पुस्तक एजेंडा फॉर ग्रोथ का अनावरण प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था.
समीर कोच्चर द्वारा लिखित अन्य पुस्तकें हैं
सी. रंगराजन के सम्मान में लिखा गया ग्रोथ एंड फिनांस (वृद्धि और वित्त). इस पुस्तक की प्रस्तावना पी. चिदंबरम तथा मनमोहन सिंह द्वारा लिखी गयी है.
स्पीडिंग फिनान्सियल इन्क्लुजन (तेज वित्तीय समावेशन) - इस पुस्तक की प्रस्तावना सी.रंगराजन द्वारा लिखी गयी है.
पॉलिसी मेकिंग फॉर इण्डियन प्लानिंग (भारतीय योजना के लिए नीति निर्माण)- समीर कोच्चर द्वारा सम्पादित इस पुस्तक में मोंटेक सिंह आहलुवालिया के आर्थिक प्रयासों की सराहना करते हुए समकालीन मुद्दों (विषयों) पर चर्चा की गयी है.
बिल्डिंग फ्रॉम बॉटम- (बुनियादी ढाँचा एवं गरीबी उन्मूलन) यह समीर कोच्चर द्वारा सम्पादित एक अन्य पुस्तक है.


0 comments:

Post a Comment