केंद्र सरकार ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दी-(14-FEB-2014) C.A

| Friday, February 14, 2014
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण को 12 फरवरी 2014 को अनुमोदित कर दिया. केंद्र सरकार के अनुमोदन से राज्य सरकार को परियोजना के तीव्रतर कार्यान्वयन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने में सुविधा होगी.

परियोजना का उद्देश्य पुणे नगर निगम (पीएमसी) और पिंपरी-चिंचवड नगर निगम (पीसीएमसी) क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली सुधारना है.
 
अनुमोदन प्रदान करते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) द्वारा तैयार की गई संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के अनुसार प्रणाली के डिजाइन और प्रौद्योगिकी को अद्यतन करने और रखने के लिए कहा.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस परियोजना को केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त स्वामित्व वाले एक विशेष प्रयोजन माध्यम (स्पेशल पर्पज व्हीकल) द्वारा कार्यान्वित किया जाना है.
    
पुणे मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण का विवरण 
यह दो गलियारों (कॉरिडोरों) के साथ 31.51 किमी की दूरी कवर करेगी.
कॉरिडोर-1 पिंपरी-चिंचवड नगर निगम से स्वारगेट तक 16.59 किलोमीटर को कवर करेगा.
कॉरिडोर-2 वनाज से रामवाडी तक 14.92 किलोमीटर को कवर करेगा.
परियोजना 2021 तक पूरी होने की आशा है.
पूरी परियोजना के लिए संशोधित लागत-अनुमान 10183 करोड़ रुपये है.



0 comments:

Post a Comment