एनरिको लेट्टा का इटली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा-(16-FEB-2014) C.A

| Sunday, February 16, 2014
एनरिको लेट्टा ने इटली के प्रधानमंत्री  पद से 14 फरवरी 2014 को इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति गिओरगिओ नैपोलिटानो उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया. एनरिको लेट्टा वाम-दक्षिणपंथी पार्टी से संबधित थे. वह प्रधानमंत्री के पद पर करीब 10 महीने रहे.

डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के नेता और फ्लोरेंस के मेयर मैट्टेओ रेनजी इटली के अगले प्रधानमंत्री होंगे.

एनरिको लेट्टा
एनरिको लेट्टा ने अप्रैल 2013 में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

डेमोक्रेटिक पार्टी का संसद के निचले सदन में बहुमत में है परन्तु सीनेट में वह छोटे दलों पर निर्भर है.

इटली में पिछला चुनाव 2008 में हुआ था. इस चुनाव में बर्लुस्कोनी तीसरे कार्यकाल के लिए इटली के प्रधानमंत्री बने थे. परन्तु वह कर धोखाधड़ी में फंस गए.


0 comments:

Post a Comment