एनटीपीसी ने बिहार के कजरा थर्मल प्रोजेक्ट के विकास हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए-(26-FEB-2014) C.A

| Wednesday, February 26, 2014
एनटीपीसी ने बिहार के लखीसराय जिले में कजरा में 1320 मेगावाट (2X660 मेगावाट) की ताप-विद्युत परियोजना विकसित करने के लिए बिहार राज्य विद्युत निर्माण कंपनी लिमिटेड (बीएसपीजीसीएल) और लखीसराय बिजली कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एलबीसीपीएल) के साथ एक समझौता-ज्ञापन (एमओयू) पर 22 फरवरी 2014 को हस्ताक्षर किए.

इस परियोजना को विकसित करने पर 9200 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं. परियोजना में 660-660 मेगावाट की दो यूनिटें होंगीं.
   
समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनटीपीसी के सीएमडी तथा बिहार के ऊर्जा मंत्री अरूप रॉय चौधरी की उपस्थिति में किए गए.
   
समझौते के अनुसार परियोजना एक संयुक्त उपक्रम के माध्यम से विकसित की जानी है. परियोजना में 74 प्रतिशत हिस्सा एनटीपीसी के पास और शेष बीएसपीजीसीएल के पास रहेगा.



0 comments:

Post a Comment