पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के महानिदेशक पद से इस्तीफा दिया-(17-FEB-2014) C.A

| Monday, February 17, 2014
पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने 15 फरवरी 2014 को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के महानिदेशक पद से इस्तीफा दिया. ताल्कालिक रूप से, क्रिकेट से संबंधित क्रिया-कलापों के क्रियान्वयन हेतु सरकार ने एक अधिसूचना के माध्यम से एक प्रबंध समिति भी नियुक्त की.
मियांदाद 2008 से बोर्ड के महानिदेशक के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा कर रहे थे. उन्होंने अपना त्यागपत्र सरकार द्वारा जका अशरफ को अध्यक्ष पद से हटाए जाने और गवर्निंग बॉडी को भंग किए जाने के मात्र चार दिन बाद नए पीसीबी प्रमुख नजम सेठी को भेजा.
इससे पहले, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जका अशरफ को पीसीबी के अध्यक्ष पद से हटा दिया था और बोर्ड का कार्य देखने के लिए एक प्रबंध समिति नियुक्त कर दी थी. बाद में, अपनी पहली बैठक में समिति ने नजम सेठी को बोर्ड का मुखिया चुन लिया.

जावेद मियांदाद के बारे में
मियांदाद ने 124 टेस्ट और 233 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
• 2008 में उन्हें पूर्व अध्यक्ष इजियाज बट के अधीन महानिदेशक चुना गया.  
उनका जन्म 12 जून 1957 को हुआ था और उन्होंने 1975 से 1996 के बीच पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेली.
उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के रूप में भी काम किया.


0 comments:

Post a Comment