मॉस्को के फाकेल थियेटर में फिल्म 'ब्लैक' देखी गई-(13-FEB-2014) C.A

| Thursday, February 13, 2014
अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी अभिनीत लोकप्रिय फिल्म 'ब्लैक' 9 फरवरी 2014 को मॉस्को में फाकेल थियेटर, शोशे इंथूसियास्तोव में देखी गई. फिल्म का यह प्रदर्शन भारतीय दूतावास में जवाहरलाल नेहरू सांस्कृतिक केंद्र (जेएनसीसीईआई), मॉस्को के सहयोग से भारतीय सिनेमा क्लब में किया गया.   

फिल्म रूसी भाषा में डब करने के बाद देखी गई. रूसी संघ में भारत के राजदूत पीएस राघवन और बारबरा राघवन उद्घाटन-समारोह के सम्मानित अतिथि थे. समारोह में फाकेल थियेटर की कला निदेशक नतालिया गावरुक-गावरलीना, मॉस्किनो के महानिदेशक वसिलीसा ओरेस्तोवा और भारतीय सिनेमा क्लब, मॉस्को के अध्यक्ष एना अबालुयेवा ने भी शिरकत की. 

0 comments:

Post a Comment